कोलकाता में हुए गैंगरेप मामले में नई जानकारी सामने आई है, जिसमें दो आरोपियों ने दुष्कर्म के वीडियो बनाए और ब्लैकमेलिंग के लिए इस्तेमाल करने की साजिश रची थी. इस मामले में चार गिरफ्तारियां हुई हैं और लॉ कॉलेज अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है. वहीं, देश के कई हिस्सों में भारी बारिश, भूस्खलन और बाढ़ से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है, जिसमें उत्तराखंड में चार धाम यात्रा को 24 घंटे के लिए रोका गया है और कई जगहों पर लोगों को रेस्क्यू किया गया है.