देश में कोरोना की तीसरी लहर लगातार पीक की तरफ बढ़ रही है. बंदिशों के बीच भी केस लगातार बढ़ रहे है. लगातार तीसरे दिन देश में कोरोना के केस का आंकड़ा दो लाख के पार रहा. तीसरी लहर में देश में कोरोना के केस का आंकड़ा तीन लाख की तरफ तेजी से बढ़ रहा है. अनुमानों के मुताबिक अभी तीसरी लहर का पीक देश में दूर है लेकिन लाखों केस आ रहे है. शनिवार को गनीमत रही कि नए केस की तादाद में सिर्फ चार हजार की बढ़ोतरी हुई. हालांकि कुछ राज्यों में कोरोना लगातार पैर पसार रहा है. पांच सबसे प्रभावित राज्यों पर नजर डालते हैं.