जम्मू में भारी बारिश के कारण स्टेशन के बाहर पानी भर गया, जिससे कई गाड़ियां डूब गईं. राजकीय गांधी स्मारक विज्ञान महाविद्यालय भी जलमग्न हो गया और छात्रों को हॉस्टल से निकाला गया. इधर जम्मू-कश्मीर के अखनूर में चिनाब नदी का जलस्तर खतरे के निशान तक पहुंच गया, जिससे मंदिर डूब गए. कठुआ जिले के लखनपुर स्थित सीआरपीएफ कैंप में रावी नदी में फंसे छह जवानों को हेलीकॉप्टर की मदद से सुरक्षित निकाला गया.