हिंसा की बुनियाद नफरत होती है और नफरत फैलाने वालों के अपने-अपने मकसद होते हैं. दिल्ली में हुए दंगों की जांच दिल्ली की पुलिस कर रही है. इस बीच वो दंगों को PFI से भी कनेक्ट करके देख रही है. PFI यानि पॉपुलर फ्रंट ऑफ़ इंडिया पर आरोप लगे हैं कि हिंसक घटनाओं के लिए फंड जुटाना या फिर इनका प्लाट तैयार करने का लगा है. बता दें कि जब CAA को लेकर भी हिंसा हुई तो नाम PFI का ही आया था. इस वीडियो में देखें कि क्या है PFI से दंगों का कनेक्शन?
After Jahangirpuri Violence Delhi police is very active. Delhi police is searching for PFI Link to Violence and finding proofs. Watch this video to know more.