ईरान और इजराइल के बीच तनाव बढ़ता दिख रहा है, जिसमें अमेरिका, सऊदी अरब, जर्मनी जैसे देश इजराइल का समर्थन कर रहे हैं, जबकि ईरान के साथ इराक, तुर्की और पाकिस्तान जैसे देश खड़े नज़र आ रहे हैं. ईरान पर लंबे समय से हिजबुल्लाह, हमास और हूती विद्रोहियों जैसे आतंकी संगठनों को हथियार, प्रशिक्षण और वित्तीय सहायता देने का आरोप है, जिसका उद्देश्य क्षेत्रीय अस्थिरता फैलाना और इजराइल को घेरना बताया जाता है.