ईरान और इजरायल के बीच हुए घटनाक्रम पर भारत ने अपनी चिंता व्यक्त की और सीजफायर की रिपोर्टों का स्वागत किया. भारत के विदेश मंत्रालय ने कहा कि 'हम दोहराते है कि संवाद और कूटनीति के अलावा क्षेत्र के विवादों को हल करने का दूसरा विकल्प नहीं है.' इस बीच, विपक्ष ने गाजा में जारी नरसंहार पर प्रधानमंत्री की चुप्पी को लेकर भारत की विदेश नीति पर सवाल उठाए.