इस पूरे युद्ध में भारत के सामने एक बड़ी कूटनीतिक दुविधा है और शायद ऐसी दुविधा पहले कभी नहीं आई होगी. भारत का ईरान से सदियों पुराना संबंध है और चाबहार बंदरगाह भारत के लिए महत्वपूर्ण है. इजराइल के साथ भी भारत के संबंध प्रगाढ़ हुए हैं और कारगिल युद्ध में इजराइल ने भारत की मदद की थी.