भारतीय वायुसेना पाकिस्तान की सीमा के पास एक बड़ा युद्धाभ्यास करने जा रही है. इस युद्धाभ्यास के लिए हवाई क्षेत्र को पूरी तरह से आरक्षित कर दिया गया है और एक नोटिस जारी किया गया है. यह युद्धाभ्यास सीमा से महज 60 किलोमीटर दूर नौ और 10 जुलाई को बाड़मेर, जोधपुर और जैसलमेर के इलाके में अंजाम दिया जाएगा. यह अभ्यास ऐसे समय में हो रहा है जब पाकिस्तान को लगातार डर सता रहा है.