अगर आप भी उत्तर भारत में रजाई के अंदर दुबकर चाय पर चर्चा करके ये कह रहे हैं कि इस साल ठंड बहुत ज्यादा है. तो हमारी ये खास रिपोर्ट देखिये और समझिये कि माइनस 25 डिग्री में रहने का मतलब क्या होता है.. और हां ये कोई विदेशी इलाका नहीं है.. भारत का ही क्षेत्र है... नाम है द्रास..