भारत की जवाबी कार्रवाई के बाद पाकिस्तान के रावलपिंडी स्टेडियम में नुकसान हुआ है और धुंआ उठता देखा गया, जिससे पीएसएल मैच पर संकट है. पाकिस्तानी सेना भारत की जवाबी क्षमता और अपने एयर डिफेन्स सिस्टम की कथित विफलता को लेकर चिंतित है. यह चिंता भी व्यक्त की गई कि "अगर भारत ने सच असल में लड़ाई शुरू कर दी... तो पाकिस्तान कैसे उसका जवाब दे पाएगा?" देखें...