चीन निर्मित पीएल-15 मिसाइल, जिसे पाकिस्तान ने इस्तेमाल किया, 11 मई 2025 को पंजाब में गिरी हुई मिली. इसके ड्यूल पल्स मोटर और एईएसए सीकर समेत कई अहम हिस्से सुरक्षित बरामद हुए, जिनकी जांच के लिए अमेरिका और जापान जैसे देशों ने भारत से अनुमति मांगी है.