भारत और फ्रांस के बीच नई दिल्ली में 26 राफेल मरीन विमानों की डील साइन हो गई है. लगभग 63,000 करोड़ रुपए की यह फ्रांस के साथ भारत की अब तक की सबसे बड़ी हथियार खरीद डील है, जिसके तहत 22 सिंगल-सीटर और 4 डबल-सीटर विमान मिलेंगे जो परमाणु बम दागने में सक्षम हैं. इस करार के बाद समंदर में भारत की ताकत कई गुना बढ़ जाएगी. देखें...