भारत की सैन्य कार्रवाई में पाकिस्तान के एयरबेस, एयर डिफेंस सिस्टम और एलओसी के पास लॉजिस्टिक्स को भारी नुकसान पहुंचा है. इस कार्रवाई के चलते पाकिस्तान की आक्रामक और रक्षात्मक क्षमता नष्ट हो गई. जम्मू कश्मीर के राजौरी में संवाददाता कमलजीत के अनुसार, इलाके में ब्लैकआउट है और धमाकों की आवाजें भी सुनी गई हैं, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.