भारतीय वायु सेना पाकिस्तान सीमा के निकट रफाल और सुखोई विमानों के साथ युद्धाभ्यास कर रही है. पाकिस्तानी पत्रकार नजम सेठी ने दावा किया है कि चीन, पाकिस्तानी पायलटों को गिलगित-बाल्टिस्तान में जे-35ए लड़ाकू विमानों का प्रशिक्षण दे रहा है; सेठी के अनुसार, 'ये आज तक कहीं किसी को नहीं दिया.'