सोशल मीडिया ऐसा जरिया बन चुका है, जहां से कब, कौन और कैसे फेसम हो जाए ये कोई नहीं जानता? सोशल मीडिया के जरिए कई लोगों की किस्मत रातोंरात भी बदली है. पाकिस्तान की एक देसी गर्ल इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई है. ये कोई फिल्मों की हीरोइन नहीं है, डांसर भी नहीं है. बस एक सीधी साधी लड़की है, जो चूल्हे पर मुस्कुराते हुए रोटियां पका रही है. उसकी इसी सादगी पर पूरी दुनिया उस पर लट्टू हो गई. वीडियो में लड़की का देसी अंदाज लोगों को काफी अच्छा लग रहा है. सोशल मीडिया पर उसके वीडियो वायरल हो रहे हैं.