इंडिया टुडे कॉन्क्लेव ईस्ट 2021 में गृह मंत्री अमित शाह ने हिस्सा लिया. उन्होंने इस कार्यक्रम में पश्चिम बंगाल के चुनावों से लेकर नागरिकता कानून तक का जिक्र किया. गृह मंत्री ने असम से लेकर पश्चिम बंगाल तक में अपनी पार्टी की बढ़त की बात की. पश्चिम बंगाल में फ्री वैक्सिनेशन के सवाल पर भी उन्होंने जवाब दिया. उन्होंने चुनाव को लेकर कहा कि बूथ पर कोई भी गुंडागर्दी नहीं देखने को मिलेगी और फेयर इलेक्शन होगा उन्होंने कहा कि बंगाल में केंद्र की योजनाओं को ममता बनर्जी लागू नहीं होने दे रही हैं. ऐसे में जब बीजेपी की सरकार आएगी तो बंगाल का विकास होगा. जय श्रीराम पर भी उन्होंने जवाब दिया. उन्होंने कांग्रेस पर भी तंज किया और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का भी जिक्र किया. किसान आंदोलन पर कहा कि बंगाल में ममता शासन के खिलाफ किसान प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में वे ममता बनर्जी की सरकार उखाड़ने आए हैं. राजनीतिक हिंसा पर भी उन्होंने अपना पक्ष रखा. देखें अमित शाह का पूरा इंटरव्यू, रोहित सरदाना के साथ.