नेशनल हेराल्ड केस में ईडी की चार्जशीट दाखिल होने के बाद बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने हैं. हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा नेशनल हेराल्ड को 2.34 करोड़ रुपये के विज्ञापन देने पर नया विवाद खड़ा हो गया है. बीजेपी का आरोप है कि अखबार नहीं छपता फिर भी विज्ञापन दिए जा रहे हैं, जबकि कांग्रेस कह रही है कि यह उनका अखबार है और वे विज्ञापन देते रहेंगे.