हेल्थ पाउडर बॉर्नविटा सवालों के घेरे में है. राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPCR) ने बॉर्नविटा को नोटिस जारी किया है. कोविड के दौरान कंपनी ने अपनी पैकेजिंग पर ये लिख दिया कि इसे पीने से बच्चों का Immune System मजबूत होता है. नोटिस में कंपनी को भ्रामक विज्ञापनों, पैकेजिंग और लेबल की समीक्षा कर उन्हें वापस लेने को कहा गया है.