राफेल फाइटर जेट की मुख्य बॉडी का निर्माण अब फ्रांस के बाहर पहली बार भारत में होगा, जिसके लिए डसॉल्ट एविएशन ने टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड के साथ समझौता किया है. इस समझौते के तहत हैदराबाद में एक फैक्ट्री लगाई जाएगी, जहां राफेल विमान के फ्यूजलेज, यानी मुख्य ढांचे, का उत्पादन होगा और वर्ष 2028 में पहला फ्यूजलेज बनकर तैयार होगा.