सितंबर में भारी बारिश के कारण राजस्थान और गुजरात के कई शहर बाढ़ की चपेट में हैं. राजस्थान के उदयपुर और धौलपुर में सड़कें दरिया बन गई हैं और कई इलाकों में बचाव अभियान चलाया जा रहा है. उदयपुर में नदी के तेज बहाव में फंसे एक व्यक्ति को बचाया गया. वहीं, गुजरात के वलसाड और बनासकांठा में भी जल प्रलय जैसे हालात हैं, जहां अंडरपास और सड़कें पानी में डूब गई हैं.