अमृतसर में कल रात ब्लैकआउट रहा और धमाकों की खबरें आईं. आज तक की टीम ने बॉर्डर जिले अमृतसर के गांव जेठुवाल और मक्खन विंडी का दौरा किया. मक्खन विंडी गांव में लगभग डेढ़ बजे रात को लाइट के साथ धमाका हुआ और एक ढाई से तीन फुट का एक्सप्लोसिव गिरा. गनीमत रही कि कोई नुकसान नहीं हुआ, लेकिन सीमावर्ती गांवों में दहशत का माहौल है. देखें...