उत्तर प्रदेश में मुठभेड़ों का सिलसिला जारी है, जिसमें हापुड़ में यूपी एसटीएफ और दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शूटर नवीन को मार गिराया; वह हत्या और मकोका समेत 20 मामलों में वांछित था. एक पुलिस अधिकारी के अनुसार, 'उस सूचना पे जब टीम ने उसको इंटरसेप करने की कोशिश की तो उसने फायर किया जिसमे सेल्फ डिफेंस में कंट्रोल तरीके से टीम ने भी फायर किया... मृत घोषित हो गया.'