मेहुल चोकसी को भारत लाने की कवायद सरकार ने तेज कर दी है. वह इस समय बेल्जियम में गिरफ्तार है. भारतीय अफसरों की एक टीम बेल्जियम जा रही है जहाँ मेहुल चोकसी को भारत लाने का प्रयास किया जाएगा. चोकसी पर भारत में लगभग साढ़े 9000 करोड़ रुपए की धांधली कर विदेश भागने का आरोप है.