ईडी की जांच में राहुल गांधी मंगलवार को दूसरी बार पेश हुए है. राहुल आज सुबह करीब 11.07 बजे ईडी कार्यालय पहुंचे और बिना मीडिया से बात किए सीधे अंदर चले गए. उनसे तीन सदस्यीय टीम पूछताछ करेगी. सोमवार को राहुल अपने बयानों में कुछ चीजों को सही करना चाहते थे. जिसके लिए उन्हें ईडी मुख्यालय में इंतजार करना पड़ा. हालांकि पूछताछ के बीच उन्हें लंच ब्रेक भी दिया गया था. जिस दौरान कांग्रेस नेता अपनी बीमार मां सोनिया गांधी से मिलने गए थे. जिनका सर गंगा राम अस्पताल में इलाज चल रहा है.