बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की 'सनातन एकता पदयात्रा' दिल्ली से शुरू होकर हरियाणा और उत्तर प्रदेश से गुजर रही है, जिसका उद्देश्य हिंदू एकता और हिंदू राष्ट्र की स्थापना है. अपनी यात्रा के दौरान धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, ‘हम देश के हिंदुओं के विचारों में परिवर्तन चाहते हैं, कागजों में नहीं’. इस पदयात्रा को भारी जनसमर्थन मिल रहा है.