डीजीसीए ने एअर इंडिया के तीन अधिकारियों को तुरंत प्रभाव से किसी भी ऑपरेशनल जिम्मेदारी से हटाने का आदेश दिया है. यह कार्रवाई अहमदाबाद प्लेन क्रैश के बाद की गई है, जिसमें एअर इंडिया के अधिकारियों द्वारा दी गई जानकारी में गड़बड़ियां पाई गईं. डीजीसीए ने 16 और 17 मई की बेंगलुरु-लंदन उड़ानों को लेकर कारण बताओ नोटिस भी जारी किया है, जिन्होंने 10 घंटे की तय सीमा पार की थी.