उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में सितंबर में भी मानसून कमजोर नहीं हुआ है, जिससे आपदाएं लगातार जारी हैं. हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश से लगभग 6000 करोड़ का नुकसान हुआ है. किन्नौर में बादल फटने से चार नालों में सैलाब आ गया, जिससे खेत और बगीचे तबाह हो गए, दो गाड़ियां बह गईं और मकान चपेट में आ गए. हिमाचल में 46 बार बादल फटे, 98 बाढ़ और 145 बड़े भूस्खलन हुए हैं.