दिल्ली में इस बार मौसम ने अचानक करवट ली है और ठंड की तीव्रता बढ़ गई है. घने कोहरे और कड़कड़ाती ठंड ने लोगों की आवाजाही और स्वास्थ्य दोनों को प्रभावित किया है. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट को बढ़ाकर औरेंज अलर्ट जारी किया है क्योंकि 20 दिसंबर इस सीजन का सबसे ठंडा दिन रहा. दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण का स्तर भी उच्चतम सीमा पर पहुंच गया है, जिससे सांस लेने में दिक्कतें हो रही हैं. विजिबिलिटी कम होने की वजह से फ्लाइट्स और ट्रेनों के संचालन में बाधा आ रही है. ट्रैफिक और आवाजाही संबंधी परेशानियां भी बढ़ गई हैं. इस स्थिति से निपटने के लिए सतर्कता बरतना आवश्यक है, खासकर स्वास्थ्य के लिहाज से. प्रदूषण और ठंड दोनों के कारण राजधानी में मुश्किलें और बढ़ गई हैं.