पहलगाम आतंकी हमले और उसके जवाब में किए गए ऑपरेशन सिंदूर को लेकर संसद में आज बहस होनी है. विपक्ष ने सरकार पर इंटेलिजेंस फेलियर का आरोप लगाया है, जिसका सरकार ने खंडन किया. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) इस मामले की जांच कर रही है और लश्कर-ए-तैयबा के शामिल होने की पुष्टि करते हुए दो स्थानीय मददगारों को गिरफ्तार किया है. बहस से पहले विपक्षी नेता क्या बोले? देखिए.