बंगाल की खाड़ी में उठ रहे चक्रवात 'दाना' से ओडिशा की बड़ी जनसंख्या प्रभावित हो सकती है. सरकार ने सख्त कदम उठाते हुए करीब 10 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजने की योजना बनाई है. कोलकाता पुलिस और आपदा प्रबंधन दल हाई अलर्ट पर हैं, और विभिन्न राखियों व तटों पर नजर रख रहे हैं. चक्रवात के कारण कोलकाता और हावड़ा के बीच नौका सेवाएं भी ठप हो गई हैं. यह कदम जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से लिया गया है.