चक्रवाती तूफान गुजरात से लेकर महाराष्ट्र तक बड़ा खतरा बनकर आ रहा है. आने वाले अगले 12 घंटे बेहद मुश्किल है. गुजरात के समुद्री इलाकों में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है. अरब सागर में इस साल उठे पहले चक्रवात को ‘बिपरजॉय’ का नाम दिया गया है. चक्रवात बिपरजॉय को लेकर पश्चिमी रेलवे ने 67 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है.
Cyclone Biparjoy will cross near Gujarat's Jakhau Port on Thursday, the IMD said in its latest weather bulletin. Watch this video to know more.