मानसून जाते-जाते देश के कई हिस्सों में तबाही मचा रहा है. उत्तराखंड के चमोली में एक बार फिर बादल फटने से सैलाब आ गया है. नंदनगर इलाके के शेरा और कुर्मा क्षेत्रों में नुकसान हुआ है, जहाँ मवेशी, दुकान और मकान सैलाब में बह गए. छह इमारतें मलबे के नीचे दब गई हैं और 10 लोगों के लापता होने की सूचना है. राहत और बचाव कार्य जारी है, जिसमें एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और पीडब्ल्यूडी की टीमें लगी हुई हैं.