बीएसएफ ने 'ऑपरेशन सिंदूर' से जुड़े तीन नए वीडियो जारी किए हैं, जिनमें दिखाया गया है कि कैसे भारतीय जवानों ने पाकिस्तान को सबक सिखाया और एलओसी पर आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया. इस कार्रवाई में जम्मू सेक्टर में सीमा पार फायरिंग का जवाब देते हुए सियालकोट जिले में स्थित तीन आतंकी लॉन्च पैड समेत कई पाकिस्तानी चौकियों को तबाह किया गया, जिससे पाकिस्तान को भारी नुकसान पहुंचा है।