इस साल के अंत में पांच राज्यों में विधानसभा होने हैं, वहीं दूसरी ओर अगले साल आम चुनाव भी हैं. इस बीच, केंद्र सरकार ने गरीबों के लिए सस्ते दाम में एलपीजी सिलेंडर मुहैया कराने के फैसले को मंजूरी दे दी. केंद्र ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के लिए घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में 200 रुपए की अतिरिक्त कटौती की है.