बिहार में गंगा, गंडक, कोसी और महानंदा नदियां उफान पर हैं, जिससे राज्य के 12 जिले बाढ़ की चपेट में आ गए हैं. लगभग 17 लाख लोग सीधे तौर पर इस बाढ़ से प्रभावित हुए हैं. लखीसराय में पानी की तेज धारा में एक नाव पलट गई, जिस पर 10-12 लोग सवार थे. तेज हवा के कारण नाव का संतुलन बिगड़ा और वह पलट गई. इस घटना में सभी 15 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया.