बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा को रद्द करने और पुनर्परीक्षा की मांग को लेकर छात्रों का आंदोलन तेज हो गया है. इस मुद्दे को लेकर अब बिहार की राजनीति भी गरमा गई है. विपक्षी दल इस आंदोलन को लेकर सक्रिय हो गए हैं और सरकार पर निशाना साध रहे हैं. बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और विपक्षी नेता तेजस्वी यादव ने इस मामले पर बयान देते हुए कहा कि भाजपा इस आंदोलन को कुचलने की कोशिश कर रही है.