अमेरिका में जारी वोटों की गिनती के बीच भारतीयों के मन में दो सवाल उठ रहे हैं. पहला- अमेरिका राष्ट्रपति पद पर ट्रंप वापसी करेंगे या जो बिडेन अगले राष्ट्रपति होंगे? और दूसरा- जो बिडेन का राष्ट्रपति बनना, भारत के लिए ठीक रहेगा या डोनाल्ड ट्रंप का दोबारा चुना जाना? पहले सवाल का जवाब मिलने में थोड़ा वक्त है. इसलिए अब हम दूसरे सवाल का जवाब समझने की कोशिश करेंगे. जिसके लिए हमें पहले ये समझना होगा कि वो कौन से मुद्दे हैं, जिन पर भारत और अमेरिका के रिश्ते प्रभाव डालते हैं. मोटे तौर पर देखें तो ऐसे चार प्रमुख मुद्दे हैं. अब इन्हीं चार मुद्दों के आधार पर हम ट्रंप सरकार की नीतियों और बिडेन के वादों का तुलनात्मक अध्ययन करेंगे.