भठिंडा के आदेश मेडिकल यूनिवर्सिटी की पार्किंग में एक कार से कंचन कुमारी (कमल कौर) नामक युवती का शव बरामद हुआ है, जिसे सोशल मीडिया पर 'इंस्टा क्वीन' के नाम से जाना जाता था और वह कथित तौर पर चर्चित व विवादित रही. पुलिस ने कहा है कि 'हत्या की आशंका वो जरूर जता रहे हैं' और आज होने वाले पोस्टमार्टम के बाद अहम खुलासे होने की संभावना है.