शिमला में नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के एक अधिकारी अचल जिंदल पर हुए हमले का मामला गरमा गया है. केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने इस हमले की निंदा करते हुए कहा कि यह कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से सख्त कार्रवाई की मांग की है और एफआईआर दर्ज होने के बाद मंत्री अनिरुद्ध सिंह को कैबिनेट से बाहर करने की भी मांग की गई है.