अतीक और अशरफ हत्याकांड में आज एक बंद लिफाफे की खूब चर्चा हो रही है. दावा यही है कि हत्या से पहले अशरफ ने एक खत लिखा था और उस खत को बंद लिफाफे में रखा था. बंद लिफाफे में योगी सरकार को फंसाने की साजिश का एक-एक सच अशरफ ने लिखा है. देखें ये रिपोर्ट.