हरियाणा के नूंह में चोरी के एक मामले की पड़ताल करने गई पुलिस टीम पर हमला हुआ है. आरोपी के समर्थकों ने पुलिस टीम पर अवैध राइफल से गोली चलाई और पथराव किया. इस हमले में कई पुलिसकर्मी जख्मी हुए और पुलिस की गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचा. जवाब में पुलिस ने सात से आठ राउंड हवाई फायरिंग की. इस मामले में अब तक 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.