वंदे मातरम् के सम्मान को लेकर गहरा विवाद चल रहा है. गृह मंत्री अमित शाह ने विपक्ष के नेताओं द्वारा राष्ट्रीय गीत के अपमान की घटनाओं को राज्यसभा के सभापति के सामने प्रस्तुत किया. उन्होंने सदन के रिकॉर्ड में इन घटनाओं को दर्ज कराने का आग्रह किया है. इसके साथ ही नए CIC के चयन के लिए प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली समिति आज बैठक करेगी और CIC में आठ रिक्त पदों पर भर्ती की चर्चा होगी.