केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तमिलनाडु के मदुरई दौरे पर पहुंचे, जहां उन्होंने मीनाक्षी मंदिर में पूजा की और बीजेपी पदाधिकारियों के साथ बैठक कर चुनावी रणनीति पर चर्चा की. उन्होंने एक रैली को भी संबोधित किया. अपने संबोधन में अमित शाह ने कहा कि 2026 में तमिलनाडु में भारतीय जनता पार्टी और एनडीए की सरकार बनने जा रही है.