2022 में राजस्थान में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान की गई टिप्पणी को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने राहुल गांधी को फटकार लगाई है. जिसमें माननीय न्यायालय ने कहा कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता में सेना का अपमान शामिल नहीं है. बता दें कि राहुल गांधी ने कहा था कि चीनी सैनिक अरुणाचल प्रदेश में भारतीय सैनिकों की पिटाई कर रहे हैं. इस बयान के खिलाफ उनपर मानहानि का मुकदमा दायर किया गया था.