अहमदाबाद से ज्ञातविक जा रहा एयर इंडिया का B787 विमान उड़ान भरने के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया; विमान टेक ऑफ के बाद थोड़ा ऊपर उठा और फिर जमीन पर गिर गया. डीजीसीए ने विमान हादसे की पुष्टि की है और जानकारी दी है कि विमान में 242 यात्री, दो पायलट कैप्टन सुमीत सबरवाल एवं फर्स्ट ऑफिसर क्लाइव कुंडर, और 10 क्रू सदस्य सवार थे.