अहमदाबाद विमान हादसे में पटना की मनीषा थापा की मृत्यु हो गई, जो एक क्रू सदस्य थीं. उनके कॉलेज में शोक सभा आयोजित की गई, जहाँ प्रिंसिपल फादर मार्टिन पैरिस ने कहा, "मनीषा एक होनहार छात्रा थी." मनीषा के परिजन भी पटना स्थित उनके आवास पर शोक में हैं. देखें...