आतंकी हमले के बाद एनआईए के डीजी सदानंद दाते जांच के लिए पहलगाम पहुंचे हैं, जबकि सुरक्षा बलों ने हुर्रियत और जमात-ए-इस्लामी समर्थकों के 100 से ज़्यादा ठिकानों पर छापेमारी कर राष्ट्र विरोधी सामग्री बरामद की है. जांच में सामने आया कि 15 अप्रैल को आतंकियों ने एक अम्यूजमेंट पार्क समेत कई इलाकों की रेकी की थी.