'जुबिन गर्ग की हत्या हुई...', सिंगापुर में सिंगर की मौत पर CM हिमंता बिस्वा सरमा ने किया बड़ा खुलासा

असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा का कहना है कि सिंगर जुबिन गर्ग की हत्या की गई थी. उन्होंने कहा कि ऐसा करने वालों को कानून का सामना करना पड़ेगा. जुबिन गर्ग की मौत सिंगापुर में एक ट्रिप के दौरान हो गई थी. इसको लेकर राज्यभर में बड़े स्तर पर उनके समर्थक सड़क पर उतर आए थे.

Advertisement
सिंगर जुबिन गर्ग की सिंगापुर में मौत हो गई थी, जिसे असम सीएम ने अब "मर्डर" करार दिया है. (File Photo) सिंगर जुबिन गर्ग की सिंगापुर में मौत हो गई थी, जिसे असम सीएम ने अब "मर्डर" करार दिया है. (File Photo)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 1:57 PM IST

असम में मशहूर गायक जुबिन गर्ग की मौत अब एक बड़ा सवाल बन गई है. मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा है कि जुबिन की हत्या की गई थी और जिन्होंने यह किया है, वे कानून से बच नहीं पाएंगे. शुरुआत में सिंगापुर प्रशासन ने इसे एक सामान्य हादसा बताया था और आधिकारिक पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत का कारण पानी में डूबना बताया गया था, लेकिन अब असम सरकार ने इसे हत्या मानते हुए जांच शुरू कर दी है.

Advertisement

असम विधानसभा में बोलते हुए हिमंता सरमा ने कहा कि शुरुआती जांच के बाद, असम पुलिस को यकीन था कि यह गैर-इरादतन हत्या का मामला नहीं था, बल्कि यह एक सीधी-सादी हत्या थी. सीएम सरमा ने दावा किया, "आरोपियों में से एक ने गर्ग की हत्या की, और दूसरों ने उसकी मदद की. हत्या के मामले में चार से पांच लोगों पर मामला दर्ज किया जा रहा है."

सीएम सरमा ने कहा, "असम में विपक्ष के बेहूदा बयानों को सुनकर ऐसा लगता है कि अपनी राजनीतिक रोटियां सेकने के चक्कर में ये लोग ज़ुबिन गर्ग के हत्यारों की ही वकालत कर रहे हैं. इनकी निगाहें कहीं और हैं और निशाने कहीं और."

असम और पूर्वोत्तर भारत की आवाज माने जाने वाले मशहूर गायक जुबिन गर्ग की मौत एक गंभीर रहस्य बनी हुई है. जुबिन गर्ग का निधन 19 सितंबर को सिंगापुर में हुआ था.

Advertisement

यह भी पढ़ें: मां के निधन के अगले ही दिन गाना बनाने लगे थे जुबिन गर्ग, पापोन ने बताया कैसे हुई थी सिंगर संग दोस्ती

जानकारी के अनुसार, जुबिन गर्ग नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल में हिस्सा लेने और परफॉर्म करने सिंगापुर गए थे. घटना के दिन वह सेंट जॉन आइलैंड के पास एक यॉट पर मौजूद थे और तैरने के लिए पानी में उतरे. बताया गया कि उन्होंने लाइफ जैकेट नहीं पहनी थी और सांस लेने में दिक्कत के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

जुबिन गर्ग की मौत के बाद समर्थकों ने उठाए कई सवाल

जुबिन गर्ग की मौत के बाद परिवार, प्रशंसकों और कुछ राजनीतिक नेताओं ने सवाल उठाए. इसी दबाव के बाद असम सरकार ने एक स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) और एक सदस्यीय न्यायिक आयोग बनाया. भारत सरकार ने भी सिंगापुर से जांच में मदद के लिए MLAT प्रक्रिया शुरू की है.

जुबिन गर्ग की मौत को लेकर कई खुलासे हुए

जांच में अब तक कई अहम खुलासे हुए हैं. पुलिस ने इस मामले में सात लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें फेस्टिवल आयोजक श्यामकानू महांता, मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा, कुछ बैंड सदस्य, जुबिन के कजिन और सुरक्षा कर्मी शामिल हैं। सुरक्षाकर्मियों के बैंक खातों में 1.1 करोड़ रुपये से ज्यादा की संदिग्ध रकम मिलने के बाद अब वित्तीय एजेंसियां भी जांच में शामिल हो गई हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: जुबिन दा जैसा कोई नहीं... जुबली ने बताया क्यों उनकी मौत पर रोया असम, क्यों खास थे वो

जहर से मौत की बात भी रिपोर्ट में खारिज

हालांकि दूसरी ऑटोप्सी रिपोर्ट में यह साफ हुआ है कि मौत ज़हर से नहीं हुई, लेकिन देरी से इलाज, संभावित षड्यंत्र, विरोधाभासी बयान और पैसों की लेनदेन ने मामले को और उलझा दिया. सिंगापुर पुलिस अभी भी इसे हादसा मान रही है, लेकिन असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने इसे "मर्डर" बताते हुए जल्द चार्जशीट दाखिल करने की बात कही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement