भोपाल में यूथ कांग्रेस कार्यकर्ता बेरोजगारी और महिला सुरक्षा जैसे मुद्दों को लेकर मध्य प्रदेश विधानसभा के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने बैरिकेड्स पर चढ़ने की कोशिश की. इस दौरान पुलिस ने 40 से 50 प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया.
यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता हरदा फैक्ट्री में विस्फोट की जांच को लेकर भी अड़े हुए हैं. इस बीच कार्यकर्ताओं को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने पानी की बौछार की. इससे पहले यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने विधानसभा घेराव की चेतावनी दी थी. इसके मद्देनजर पुलिस ने सुरक्षा एवं व्यवस्था कड़ी कर दी थी.
बता दें कि मध्य प्रदेश के हरदा जिले में हाल ही में एक पटाखा फैक्ट्री से भीषण विस्फोट हुआ था. इस विस्फोट में 12 लोगों की मौत हुई थी जबकि 200 से अधिक लोग घायल हुए थे.
मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, विधानसभा में विपक्ष के नेता उमंग सिंघार, युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी और प्रदेश कांग्रेस की युवा शाखा के प्रमुख विक्रांत भूरिया के नेतृत्व में प्रदर्शनकारियों ने विभिन्न मुद्दों पर नारे लगाते हुए राज्य पार्टी कार्यालय से विधानसभा की ओर मार्च किया.
हालांकि, पुलिस ने विधानसभा की ओर जाने वाली सड़क पर बैरिकेडिंग कर दी और प्रदर्शनकारी कार्यकर्ताओं को आगे बढ़ने से रोक दिया. जब पटवारी और अन्य लोगों ने बैरिकेड्स पर चढ़कर उसे पार करने की कोशिश की, तो पुलिस ने उन्हें ऐसा करने से रोकने और उन्हें मौके से तितर-बितर करने के लिए वाटर कैनन का इस्तेमाल किया.
पुलिस के एडिशनल कमिश्नर अवधेश गोस्वामी ने बताया कि युवक कांग्रेस के लगभग 40-50 कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया है. पुलिस ने प्रदर्शनकारी कार्यकर्ताओं को तितर-बितर करने के लिए केवल पानी की बौछारों का इस्तेमाल किया.
aajtak.in