सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X ने भारत सरकार के कार्यकारी आदेशों के बाद भारत में 8,000 से अधिक अकांउट को ब्लॉक कर दिया है. भारत सरकार की ओर से यह चेतावनी भी दी गई है कि अगर कंपनी इन आदेशों का पालन नहीं करती है, तो उसके स्थानीय कर्मचारियों को भारी जुर्माना और जेल की सज़ा का सामना करना पड़ सकता है.
यह निर्देश अंतरराष्ट्रीय समाचार संगठनों और कई यूजर्स सहित कई तरह के अकांउट्स को प्रभावित करता है. X (जिसे पहले ट्विटर कहा जाता था) ने कहा कि वह भारत में अपने प्लेटफ़ॉर्म को पूरी तरह बंद किए जाने से बचाने के लिए इन आदेशों का पालन कर रहा है, लेकिन उसने सरकार की इस कार्रवाई की पारदर्शिता की कमी की कड़ी आलोचना की.
कंपनी ने अपने "ग्लोबल गवर्नमेंट अफेयर्स" अकाउंट पर पोस्ट किए एक बयान में कहा, 'यह कोई आसान फैसला नहीं है. हालांकि, भारत में प्लेटफ़ॉर्म को चालू रखना भारतीयों की जानकारी तक पहुंच सुनिश्चित करने के लिए बेहद ज़रूरी है.'
X के अनुसार, अधिकांश आदेशों में यह स्पष्ट नहीं किया गया कि किस सामग्री ने भारतीय कानूनों का उल्लंघन किया है. अधिकतर मामलों में भारत सरकार ने यह नहीं बताया कि किसी खाते की कौन-सी पोस्ट स्थानीय कानूनों का उल्लंघन करती है.
X ने इस कदम को सेंसरशिप के बराबर बताया और चेतावनी दी कि पूरे खातों को ब्लॉक करना, न कि केवल पोस्टों को, गंभीर परिणाम ला सकता है. कानूनी बाध्यताओं के कारण X इन कार्यकारी आदेशों को सार्वजनिक नहीं कर सकता, लेकिन उसने पारदर्शिता की मांग की.
aajtak.in